Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मुन्ना भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवारको द्वितीय पाली में एमपीपी कॉलेज से 02 साल्वर गिरफ्तार किये गये ।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के कुशल निर्देशन में जनपदीय परीक्षा पुलिस नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (द०) नम्रिता श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी व नकल विहीन संचालित/सम्पन्न कराये जाने व नकल माफियों व साल्वर गैंग के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तारी के क्रम में 24 अगस्त को केंद्र संख्या 20004 एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर में केंद्र व्यवस्थापक को सूचना प्राप्त हुई कि एक अभ्यर्थी गजेंद्र सिंह रोल नंबर 1553758 का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो रहा है। अभ्यर्थी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अभियार्थी से पूछताछ करने और उससे अन्य आईडी माँगने पर उसने बताया की वह श्रीभगवान है और गजेंद्र सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी नधेरा थाना क्रौलरी धौलपुर राजस्थान के स्थान पर परीक्षा दे रहा है । उसका एक साथी केंद्र के बाहर है। संदिग्ध श्रीभगवान और उसके साथी से पूछताछ की गयी तो उनका नाम श्रीभगवान पुत्र श्री मोतीराम निवासी खुड़ीला थाना राजखेड़ा जनपद धोलपुर राजस्थान बताया गया जो वर्तमान में 45वीं बटालियन सी कंपनी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में आरक्षी पद पर नियुक्त है तथा गोविंद सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी सोनपाल पूरा थाना राजखेड़ा धौलपुर राजस्थान है जो वर्तमान में 4वीं बटालियन मथुरा में आरक्षी पद पर नियुक्त है । दोनों आरक्षी साथ में आये थे, और आरक्षी सॉल्वर श्रीभगवान मूल अभ्यर्थी गजेंद्र सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था तथा आरक्षी गोविंद उसके सहयोग में आया था।प्रकरण के संबंध में केंद्र व्यवस्थापक एमपीपी इंटर कॉलेज की तहरीर पर दोनों आरक्षियों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया किया गया है तथा दोनों आरक्षियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु संबंधित पीएसी व एसएसएफ बटालियन से पत्राचार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे