अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 8 अगस्त को भगवती गंज के एम्स कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नागपंचमी त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया । विद्यालयके नन्हे मुन्ने बच ने अपने हाथ से सावन मास के लिए भारतीय संस्कृति में प्रसिद्ध पारंपरिक झूले का निर्माण किया और उस पर अपने गुड़िया गुड्डों को बैठाकर झुलाया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने एक दूसरे को त्यौहार की बधाई दी । बच्चोंके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की अध्यापिकाओं ने विशेष सहयोग किया ।
बच्चों द्वारा किए गए एक्टिविटी के आधार पर उन्हें प्रोत्साहित किया गया । प्रथम प्रस्थान पर रितिक, द्वितीय स्थान पर शिमर, तृतीय स्थान श्रद्धा मौर्या ने प्राप्त किया । कार्यक्रम में आराध्या, रुही, जैनफ, प्रियांशी, अभय, शौम्या, नंदिनी, अजली व विरत सहित अन्य कई बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की सफलता में धानाध्यापक अध्यापक वीपी वर्मा, वीके शुक्ला, अध्यापक संगीता श्रीवास्तव, महिमा चौहान, सुनीता सैनी, निशाखा गुप्ता, श्रया गुप्ता, रचना शुक्ला, "सुकीर्ति गुप्ता, सविता सिंह व साक्षी गुप्ता का विशेष सहयोग रहा । विद्यालयके प्रबंध निदेशक श्रवण कुमार शुक्ला ने बच्चोंकी प्रस्तुति को सराहा और उन्हें नागपंचमी के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ