Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भाषण प्रतियोगिता का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना व रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगाँठ पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण घटना विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।


10 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वें वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जे पी पाण्डेय, प्रतियोगिता के संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ आलोक शुक्ल व प्रभारी रोवर्स डॉ एस के त्रिपाठी ने किया ।


प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि - जीवन पुष्प चढ़ा चरणों पर,, मांगे मातृभूमि से यह वर, तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें" इसी भावना के साथ क्रांतिकारियों ने मां भारती की स्वाधीनता की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि हमें आज़ादी अचानक नहीं मिली। इसके लिए अलग अलग कालखंडों में बहुत संघर्ष किया गया। एन एस एस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल व डॉ जितेन्द्र कुमार तथा रोवर्स प्रभारी डॉ एस के त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता के संयोजक व महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक महाविद्यालय की सांस्कृतिक निदेशक विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ अनामिका सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट व विभागाध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ल ने प्रस्तुति, तथ्यों के आधार पर बीएड प्रथम वर्ष के मोहित सिंह को प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की सुमैया कय्यूम को द्वितीय तथा बीबीए प्रथम वर्ष के कुशाग्र पाण्डेय को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना । इस अवसर पर प्रो0 एस पी मिश्र, डॉ आशीष लाल, डॉ कृतिका तिवारी, डॉ वंदना सिंह, डॉ सुनील शुक्ल, शिवानंद पाण्डेय व राजर्षि मणि त्रिपाठी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे