अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न व हिंसात्मक कार्रवाई के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को सौंपा है ।
12 अगस्त को राम नरेश त्रिपाठी जिला संरक्षक अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के नेतृत्व में परिषद के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया । बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले तथा अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया । ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक जरूरी कदम उठाएं ।साथ ही भारत में आने वाले हिंदुओं को सरण दिया जाए । ज्ञापन में कहा गया है कि अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की मांग है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा की जाए और बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए अब भी बांग्लादेश में नियंत्रण करने वाले बांग्लादेश के सेना के प्रमुख से सीधी बात की जाए। पहले जब ऐसी ही घटना हुई थी, तब भारत सरकार ने बांग्लादेश की सेना के प्रमुख से सीधी बात करके हिन्दुओं की रक्षा करने के लिए बाध्य किया था । ज्ञापन देते समय अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र, महामंत्री रमेश पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल, राष्ट्रीय महिला परिषद कि जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद के जिला अध्यक्ष बविता एवं राष्ट्रीय किसान परिषद के प्रान्त अध्यक्ष सेतु बन्ध त्रिपाठी सहित 40 कार्य कर्ताओं ने ज्ञापन कार्य क्रम में रह कर भाग लिया । कार्यक्रम में इन्द्रवली सिंह प्रान्त सह संगठन मंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद अवध प्रान्त विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ