अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 10 अगस्त को रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जनपद के समस्त अतिरिक्त निरीक्षकों उपनिरीक्षकों ने प्रतिभाग किया । परीक्षा में पुलिस का मूल कर्तव्य, शान्ति, सुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाये रखना, अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण तथा जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर समाज के सभी वर्गों में सद्भाव बनाए रखना शामिल था । परीक्षा के पश्चात एसपी ने उपस्थित समस्त प्रतिभागियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात राघवेन्द्र सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ललिया लाइन्स ज्योतिश्री, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ