अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी को हटाने की मांग को लेकर चिकित्सकों का एक दल गुरुवार को सदर विधायक पलटू राम से मुलाकात की और ज्ञापन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया ।
22 अगस्तको भी चिकित्सकों ने सीएमओ को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाने की मांग पर विभागीय अधिकारी व कर्मी अड़े हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से आंदोलनरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने गुरुवार को सदर विधायक पल्टूराम को ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि सीएमओ के अगुवाई में काम कर पाना मुश्किल हो गया है। विभागीय योजनाओं की प्रगति भी खराब होती जा रही है। सदर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की मांग से शासन को अवगत कराकर इसका समाधान कराया जाएगा। सीएमओ की कार्यशैली को लेकर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। गुरुवार को अपर सीएमओ डॉ एसके श्रीवास्तव व डॉ अनिल चौधरी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने सदर विधायक पल्टू राम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सीएमओ पर आरोप लगाया गया है कि वह कार्यालय में तैनात कई अपर सीएमओ से वरिष्ठता में काफी पीछे हैं, फिर भी सीएमओ उनके साथ अमर्यादित व्यवहार करते हैं। अपर सीएमओ डॉ अनिल कुमार चौधरी विधायक को अवगत कराया कि सीएमओ लगातार विभागीय लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। बेवजह फाइलों को लम्बित कर दे रहे हैं। महिला अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति भी इनका व्यवहार अमर्यादित है। अपर सीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बेवजह सीएमओ ने एक दर्जन से अधिक विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कई बार डीओ पत्र के साथ निराधार और झूठी शिकायतें उच्चाधिकारियों से की हैं। संविदा कर्मियों का बिना औचित्य के 15 से 20 दिनों का वेतन कटौती कर रोक दे रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल अधिकारियों व कर्मियों को सीएमओ धमका रहे हैं, जिससे काम कर पाना दिनोंदिन मुश्किल होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि या तो उन सभी को हटा दिया जाए या फिर तत्काल प्रभाव से सीएमओ को हटाया जाए। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। सदर विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जो शिकायत की है उससे डिप्टी सीएम और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को अवगत कराया जाएगा। कर्मियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अपर सीएमओ डॉ बीपी सिंह, सीएमओ कार्यालय के कर्मी मोहन लाल, अमित चौधरी, दिलीप मौर्या, अशीष सिंह, संजय श्रीवास्तव, दिलीप मिश्रा, पवन पाण्डेय सहित दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ