Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सीएमओ के खिलाफ लामबंद हुए चिकित्सक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी और उनके मातहतों के बीच छिड़ी रार बढ़ती जा रही है। गुरुवार शाम को अपर सीएमओ डॉ एसके श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सीएमओ के खिलाफ शासन को रिमाइंडर भेजा जाएगा। जिससे जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके।

बैठक में शामिल विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि सीएमओ सीएचसी, पीएचसी, प्राइवेट हास्पिटल एवं पैथालॉजी को अवैध रूप से संचालित कर धन उगाही कर रहे हैं। संचालकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत पत्रावलियों के रस्ट्रिेशन के लिए बार बार दौड़ाया जा रहा है। एसएमओ स्टोर के द्वारा क्रय सम्बन्धित पत्रावलियां पूर्ण कर सीएमओ के समक्ष प्रस्तुत की जाती है। जिसे उनके द्वारा बार बार बदलवाया जाता है, इससे कार्य प्रभावित होता है। अपर सीएमओ डॉ एसके श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रावलियों पर हस्ताक्षर न करने से सीएचसी, पीएचसी एवं उपकेन्द्रों पर दवाएं एवं लाजिस्टिक के साथ-साथ प्रपत्र उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जेम पोर्टल पर अपलोड की गई बिड को दबाव देकर निरस्त कर दे रहे हैं। एसीएमओ बीपी सिंह ने कहा कि पूर्व में स्वीकृत भुगतान सम्बन्धी पत्रावलियों को इनके द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। जनपद का व्यय अपेक्षाकृत कम रहा। जिससे राज्य मानक में जनपद की रैंकिंग कम हो गई है। इसके अलावा सीएमओ पर धमकाने, संचारी रोग सहित अन्य अभियान में लापरवाही बरतने, बेवजह वेतन रोकने, अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति न निकालने तथा आवास पर देर रात तक कर्मचारियों को बैठाने सम्बन्धित कई आरोप लगाया है। बैठक में सीएमओ के विरुद्ध शासन को रिमाइंडर भेजने का निर्णय लिया गया। इस दौरान एसीएमओ डॉ अनिल चौधरी, डॉ श्याम जी श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट केके माल्वीय, अखिलेश कुमार सिंह, दिलीप मौर्या, मोहन लाल, राजेश हंस, आशीष सिंह सहित दो दर्जन से अधिक विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

अपर निदेशक ने भेजी शासन को जांच रिपोर्ट

मुख्य चिकित्साधिकारी प्रकरण को लेकर जिले में जांच करने आए देवीपाटन मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ जयंत कुमार ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब निर्णय शासन को करना है। सीएमओ के खिलाफ धरने पर बैठने की सूचना पाकर पिछले दिनों एडी गोंडा जिले में पहुंचे थे, उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की थी। गुरुवार को एडी डॉ जयंत कुमार ने बताया कि सभी आरोपों और घटनाक्रम से सम्बन्धित रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन इस पर अब कार्रवाई करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे