Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल के छत्र-छात्राओं ने बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली ।


14 अगस्त को नगर के वात्सल्य पब्लिक एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा चकवा थाने से निकलते हुए विद्यालय तक पहुंची। चकवा थाना के थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने विद्यालय के हेड बॉय सचिन यादव एवं हेड गर्ल माही पांडे को तिरंगा देते हुए रैली का संबोधन किया । बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस विभाग के अंजित खान एवं छोटेलाल यादव भी तिरंगा रैली में शामिल हुए। भारत माता की जय की हुंकार के साथ रैली चाहवा थाना से होते हुए विद्यालय में पहुंची।


विद्यालय में पहुंचकर बच्चों ने काकोरी काण्ड में शहीद हुए सभी शहीदों को स्मरण करते हुए ज्योति मशाल भी जलाई । इस उपलक्ष में विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे गायन प्रतियोगिता , नृत्य प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे गायन प्रतियोगिता में सफायर हाउस, नृत्य प्रतियोगिता में तोपज हाउस, वाद विवाद प्रतियोगिता में रूबी हाउस, निबंध प्रतियोगिता ने रूबी हाउस, कला प्रतियोगिता में एमरल्ड हाउस विजई हुआ।


राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने विजई हुए सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर आज के कार्यक्रम के बारे में बच्चों को संबोधित किया । आज के कार्यक्रम वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा सिंह, वात्सल्य पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मनीषा सिंह, समन्वयक शिवम सिंह, समन्वयक अनुष्का पांडे , तथा समस्त शिक्षिकाएं प्रज्ञा शर्मा, प्रीति उपाध्याय, अर्पिता सिंह, इकरा मुनीर, प्रिया, प्रिया शुक्ला, प्रीति शुक्ला, पूजा शर्मा, मानसी गुप्ता, कृष्णा मिश्र, शैलजा श्रीवास्तव आराधना नीलम मोदनवाल अनीता शर्मा, अमिता पांडे, अनुकृति, सुप्रिया , प्रियंका , नफीषा, शिवानी व मुस्कान मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे