Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विभाजन की विभीषिका दिवस पर कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में 14 अगस्त, 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ मनाया गया। विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को आडोटोरियम हाल में प्रोजेक्टर के माध्यम से विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस जो माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 14 अगस्त, 2024 को ट्वीट किया गया था उसे दिखाया गया। 


‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक नें बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि देश के बँटवारे के दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता नफरत और हिंस की वजह से हमारे लाखो बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गवांनी पड़ी उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया कि भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन और मजबूरी में पलायन की एक दर्दनाक कहानी है। इस विभीषिका मे मारे गये लोगो का आँकडा 5 लाख बताया जा रहा है। लेकिन अनुमानतः यह आँकड़ा 5 से 10 लाख के बीच है। लार्ड माउन्टबेटन ने 4 जून को आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस मे 14/15 अगस्त को स्वतन्त्रता की तारीख के रूप में घोषित किया। भारत के विभिन्न हिस्सों को दहला देने वाली 1946 और 1947 में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर व्यापक और क्रूरता पर विस्तार से लिखा गया। 1947 मे हुई हिंसा की घटनाओं और बंटवारे की घोषणा के चलते लाखो लोग रातों-रात अपने घरों से पलायन को मजबूर हो गये। हिंसा की प्रकृति न केवल लोगों के जीवन को नष्ट करनें बल्कि दूसरे समूहों की सांस्कृतिक और भौतिक उपस्थिति को भी मिटा देने की थी। द्वितीय विश्व युद्ध की तबाही में लाहौर के नाटा बाजार के बहुत से सामान नष्ट किये गये। इस खतरनाक यात्रा मे लोगों को भूख, बीमारी, थकावट और प्रकृति की कठोर परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। भारत सरकार ने करांची और मुंबई तक शरणार्थियों के आवाजाही के लिए नौ स्टीमर लगाये।  

‘विभाजन विभीषिका में सबसे बड़ी संख्या में लोगों ने काफिलें मे पलायन किया। उस दौरान उन्होंने न सिर्फ प्रचंड गर्मी झेली, बल्कि मानसून की मूसलाधार बारिश में भी मीलो मील पैदल चलते रहे। जहाँ जीवन की हर सुबह मुस्कान से पुलकित हो उठती थी, वहां का मंजर देख आँसू भी खून हो गये। रेल ने उठाया विभाजन का भार। भारतीय उप महाद्धीप में लोगों का बड़े पैमाने पर विस्थापन हुआ। पानी के लिए लम्बी लाइन पानी न हिन्दू को जानता था न मुसलमान को। विभाजन विभीषिका में अपने प्राण गवाँने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतीयों को शत्-शत् नमन्।

इस अवसर पर सामाजिक विषय अध्यापिका खुश्बू तिवारी ने विभाजन विभिषिका विस्तृत रूप से बताया तथा उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्र ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किये गये ट्वीट एवं भाषण को बच्चों को दिखाया एवं वृत्त चित्र के द्वारा बच्चों को विभाजन विभिषिका से अवगत कराया। 
इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में अंशु मिश्रा, इलमा मन्नान, अंश मिश्रा, अनुज मिश्रा आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में अनुज मिश्रा, अंश मिश्रा, रौनक तिवारी, शशाक, युग मौर्या, उत्कर्ष कशौंधन, श्रृर्षि तुल्सियान, उमेश गोस्वामी, अस्तुत मिश्रा, आशुतोष कुमार आदि छात्र-छात्राओं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। 

अंत में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी तिवारी द्वारा विस्तृत जानकारी देने पर वहाँ पर उपस्थित अध्यापक/अध्यापिकाएँ तथा छात्र/छात्रायें भाव विभोर हो गये तथा उनकी आँखो में आँसू आ गये। ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ के अवसर पर उप प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त छात्र/छात्रायें तथा अध्यापक/अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे