अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी द्वारा मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बल कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया ।
13 अगस्त को सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट विकास दीप सिंह के उपस्थिति में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 13- 15 अगस्त 2024 तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा"* कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय के आवासीय परिसर एवं परिसर से बाहर गंगापुर रोड से हरिहरगंज पेट्रोल पंप व बहराइच रोड पर फ्लेग रैली निकाल कर लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक किया गया । रैली में भारत माता की जय के उद्बोधन के साथ राष्ट्रीय झंडा को अपने - अपने घरों में लगाने हेतु जागरूक किया गया । रैली में वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने बड़े ही जोश के साथ प्रतिभाग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ