अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहनी के अधिकारी व जवानों ने बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकालकर हर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया ।
14 अगस्त को 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीमा चौकी कोईलाबास द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मिलकर सीमावर्ती गांवों में पैदल मार्च निकाला गया एवं स्थानीय ग्रामीणों को हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागरूक किया गया ।
वाहिनी मुख्यालय द्वारा जिले में 20 किलोमीटर लंबी मोटर साइकिल रैली के जरिए लोगों को राष्ट्र ध्वज का सम्मान करने व अपने घरों पर तिरंगा फहराते हुए आजादी का 75 वर्ष गांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया गया । लोगों को राष्ट्रध्वज के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें राष्ट्र के गौरव शहीदों के सम्मान में तिरंगा घरों में फहराने के लिए अपील किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ