अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या के विरोध में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के ड्योढ़ी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
17 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने पश्चिम बंगाल प्रशासन और ममता बनर्जी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। जिला संयोजक साध्वी द्विवेदी ने कहा कि अगर ममता बनर्जी एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए अपने प्रदेश में बेटियों की रक्षा नहीं कर पा रही है तो कुर्सी छोड़ दें। मांडवी ने बताया कि नारी को देवी मनाने वाले इस देश मे आज बहन बेटियों के साथ जैसी घटनाएं सामने आ रही है, जो भारतीय पहचान को धूमिल कर रही है। दक्षिता मिश्रा ने कहा यदि बेटियां अपने परिसर में सुरक्षित नही है फिर हम कहां जाए। कोरोना काल मे जिन्हें पूरे राष्ट ने सम्मानित किए, आज उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जो बेहद चिंताजनक है।
बहन हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है, बी वांट जस्टिस, रेप फ्री इंडिया, स्टॉप रेप, नारी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिवांशी, नैनसी, गरिमा, रितिका, खुशी सहित तमाम अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ