अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ हिंसा पर विरोध जताना डीएवी इंटर कॉलेज के अध्यापक को महंगा पड़ गया है। कॉलेज के प्रबंधक ने सोमवार को अध्यापक को कारण बताओं नोटिस भेजा है।
डीएवी कालेज अध्यापक अशोक तिवारी ने 12 अगस्त को प्रेस वार्ता करके यह बात कही है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बाईलाज का पालन न करते हुए कॉलेज प्रबंधक संजय तिवारी ने समिति में अपने माता, पत्नी, बच्चों व सगे संबंधियों को स्थापित करके समिति बना रखा है। बाईलाज के अनुसार कोई सगा संबंधी व सरकारी व्यक्ति समिति में नहीं रह सकता है। उन्होंने फर्जी समिति बनाकर विद्यालय प्रवर समिति पर कब्जा कर रखा है। वह राजनीतिक दबाव डालकर उन पर वेजा दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में विरोध प्रदर्शन वीर विनय चौराहे पर रखा गया, तो सबसे पहले प्रबंधक संजय तिवारी ने व्हाट्सएप पर उन्हें प्रदर्शन करने से रोका, लेकिन विरोध प्रदर्शन की खबर देखने के बाद संजय तिवारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दे दी। अशोक तिवारी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक उन्हें बराबर प्रताड़ित करते हैं तथा नौकरी नहीं करने दे रहे हैं। अशोक तिवारी ने जिला प्रशासन तथा शासन को पत्र लिखकर न्याय के गुहार लगाई है। प्रबंधक संजय तिवारी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अशोक तिवारी लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रह रहे हैं, जिससे पठन-पाठन कार्य बाधित हो रहा है । विद्यार्थियों के हित में प्रबंधन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ