अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी द्वारा रविवार को प्रभारी कमांडेंट ऋषिपाल सिंह के नर्देशन में "एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया । अभियान के अंतर्गत अधिकारी व जवानों ने वृक्षारोपण किया।
04 अगस्त को सशस्त्र सीम 9 वीं वाहिनी मुख्यालय में ऋषिपाल सिंह (कार्यवाहक कमांडेंट) के उपस्थिति में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । अभियान में सभी जवानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया । वाहिनी के अधिकारियों एवम कार्मिकों के ने उत्साह पूर्वक पौधरोपण किया । प्रभारी कमांडेंट ने सभी कार्मिकों को जानकारी दिया कि "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का लक्ष्य भारत में सरकार और समाज के सामूहिक प्रयास से 2025 तक एक अरब 40 करोड़ पेड़ लगाना है । प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर सभी लोगों से कम से कम एक पौधा लगाकर देखभाल करने का आह्वान किया । वृक्षारोपण कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारियों के साथ अधीनस्थ अधिकारी एवं बल कर्मियों ने भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ