अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 15 अगस्त, 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के साथ-साथ ‘‘78वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में अभिषेक सिंह जिला संयोजक अखिल भारतीय परिषद बी0जे0पी0 एवं रीतेश जी जिला संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक एवं कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी ने ध्वजा रोहण किया एवं मार्च पास्ट करते हुए सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया एवं राष्ट्रगान गाया गया, उनका साथ सभी विद्यार्थियों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने दिया।
‘‘78वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक एवं कोषाध्यक्षा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का माल्यापर्ण करके धूप, द्धीप प्रज्जवलित करके पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात् सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं ने भी पुष्प अर्पित किया एवं श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के इतिहास एवं शहीदों के विषय में बच्चों को अवगत कराते हुए बताया कि ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने की वजह से भारत में स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से मुक्त होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था। 14 और 15 की मध्य रात्रि को कई विद्रोह के बाद भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुयी थी। हमें स्वतंत्र हुए आज पूरे 77 वर्ष हो गए है। हमारा भारत 200 वर्ष तक अंग्रेंजो के अधीन था जिसके बाद हमारे देश में आजादी के लिए काफी लड़ाई लड़ी गयी। जिसमें से महापुरूषों ने अपना बलिदान दिया और भारत को एक स्वतंत्र देश बनाया। इस वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मना रहे है।
‘‘78वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम नर्सरी से कक्षा-यू0के0जी0 के नन्हे-मुन्ने छात्र/छात्राओं ने सामूहिक नृत्य (गीत-फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी) नामक गीत पर जिसमें आरयना, आराध्या, आदिती, अनन्या, माहिया, अशहद, अंश, कुंज, सानवी, श्रुतिका ने नृत्य मे प्रतिभाग किया। इसी क्रम में कक्षा-यू0के0जी0 से कक्षा-1 के नन्हे-मुन्ने छात्र/छात्राओं ने सामूहिक नृत्य (आई लव माई इंडिया) नामक गीत पर जिसमें श्रद्धा, प्रशांत, परिशा, दिव्यांश, तुलसी, खतिजा, सर्वग्य, अनिका, सैफ, अनन्या, आरव, दैविक, अनघा, परिधि, प्रेणा, सिया ने बहुत ही सुन्दर व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-2 के बच्चों ने (गीत-वंदे मातरम् ) पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें आशिता, आराध्या, निधि, पारूल, साक्षी, जिया, उमूल, आकांक्षा, आदिती, आयजा, मोहनी ने प्रतिभाग किया। कक्षा-3 समूह नृत्य (गीत-चक दे इंडिया) नामक गीत पर एक सामूहिक एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें आशी, प्रथमेश, अवन्तिका, सोमनाथ, नीतिका, संस्कार, आराध्या, सूर्यांश, यशवी, अमन, आव्या, चित्रांशी ने अति मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-4 समूह नृत्य (मैसप गीत-आयो रे षुभ दिन आयो) नामक गीत पर एक सामूहिक एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें मेधावी, सौम्या, मरियम, मानवी, अनुष्का, रत्नप्रिया, वेदांसी, काव्या, श्रेया, लवण्या ने प्रस्तुति दी। कक्षा-6 समूह नृत्य (गीत-केषरिया भारत) नामक गीत पर यति, ख्याति, वैष्णवी, अनन्या, यशी, नाव्या, सौम्या, आदिती, आराध्या ने प्रस्तुति दी। कक्षा-8 समूह नृत्य (गीत-घर-घर तिरंगा) नामक गीत पर अम्बिका, मरियम, सौम्या, जानवी, सिद्धी, आराध्या, नित्या ने सुन्दर प्रस्तुति दी। कक्षा-7 समूह नृत्य (गीत-भारत की बेटी) नामक गीत पर आराध्या, नित्या, सिमर, आस्था, श्रृयशी, काव्या, अनिका, राशि, सुभी, हिमांशी, कशिश ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा-6 समूह नृत्य (गीत-दंगल-दंगल ) नामक गीत पर रिद्धी, जानवी, सुभ्रा, काव्या ने प्रतिभाग किया साथ ही कक्षा-4 की मेधावी ने गीत- देश रंगीला नामक गीत पर बहुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया।
‘‘78वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ के अवसर पर कक्षा-1 से कक्षा-4 के नन्हें-मुन्नें बच्चों का फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में अक्षत, सिद्धार्थ, उजैर, दिव्यांश, काव्या, हलाता, जयश, श्रावनी, आराध्या, प्रशांत, काव्या, श्रृष्टि, साथ ही कक्षा-7 की छात्राओं में समृद्धि-पंजाबी तथा दानिया ने यू0पी0 ड्रेस में बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा-3 से कक्षा-5 के बच्चों के द्धारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जिसमें अमन, विराट, तनय, श्लोक, वर्णित, अर्थव, दिव्यांश, रूद्र प्रताप, एस0के0 सौर्य ने प्रतिभाग किया। कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं ने एक समूह गीत- ए वतन ए वतन नाम गीत पर दानिया, समृद्धि, अलीशा ने प्रतिभाग किया। कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं द्वारा आर्मी गीत पर आस्था मिश्रा, आस्था तिवारी, अनन्या, सिदरा, नैना, सिद्धी, मिनाक्षी, वर्णित, प्राख्या, पलक, आयुश ने बहुत ही सुन्दर एक्ट किया। इसी क्रम में कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं ने ग्रुप एक्ट-विक्टोरी आफ यूनिटी पर उत्कर्ष, आदित्य, आदर्श, रूद्राक्ष, अंशुमान, कृष्णा, हर्ष, देवांश तथा अंश ने बहुत मनमोहक अभियनय किया। कक्षा-3 के अमन पाण्डेय ने देश भक्ति कविता गाया। समूह गीत- ओ देश मेरे नामक गीत पर इलमा, रमजा, राशि तथा अनीता ने प्रतिभाग किया। कक्षा-11 की अर्पिता ने गीत-जय हो पर बहुत सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-6 के बच्चों ने देश भक्ति पर अविरल, सुधांशु, पुष्कर, दद्दन, ख्याति, वैष्णवी, श्लोक, रिद्धी, अर्सलान, अविनाश तथा अनुराग ने अभिनय प्रस्तुत किया। कक्षा-5 की दारिया शुक्ला ने देश भक्ति गीत-सारे जहाँ से अच्छा पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी। कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं ने रोल प्ले एक्ट पर प्रिंसी, साक्षी, तनमय, आराध्या, अरित्र, दिपेद्र, युवांश, सबा, आशिता, सुहेल, देवांश, अविशी एवं अभिषेक ने सुन्दर अभिनय करके उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक एवं कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकायें आदि उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय प्रबन्ध निदेशक नें सारे बच्चों तथा समस्त स्टाफ को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ