अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सोमवार को हजरत इमाम और उनके साथियों की कर्बला के मैदान में जंग के दौरान हुई शहादत की याद में चेहल्लुम की दसवीं तारीख का जुलूस बड़े ही अकीदत के साथ निकल गया ।
26 अगस्त को अकीदतमंदों ने जिले में जगह-जगह से ताजिया, धार्मिक स्थलों, रोजा जुल्फिकार का जुलूस निकाला । जुलूस में शामिल अकीदतमंद या हुसेन या हुसेन में नारे बुलंद कर रहे थे। जुलूस अपने परंपरागत मार्गों से होता हुआ करबला पहुंचा। जहां पर फातिहा पढ़ने के बाद लोगों ने ताजिया को दफ्न किया । रविवार की रात चहेल्लुम की नवी तारीख को जिले के कई स्थानों पर पूरे अकीदत के साथ लोगो ने अपनी अपनी मन्नतों के मुताबिक ताजिया, जुल्फिकार और धार्मिक स्थलों का रोज़ा रखा । अकीदतमंदों ने पूरी रात जग कर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए अपनो की सलामती और मुल्क में अमन - चैन कायम रहने के लिए दुआ भी की । सोमवार की सुबह शिया समुदाय के लोगो ने कस्बा मोहल्ला स्थित बड़ा इमामबाड़ा से मातमी जुलूस निकाला । जुलूस अपने परंपरागत मार्गो से होता हुआ गोंडा रोड स्थित जिला पंचायत कार्यालय के बगल सिया इमामबाड़ा में पहुंचकर समाप्त हुआ । देर शाम दसवीं चहेल्लुम को अकीदतमंदों ने जिले के कई स्थानों से ताजिया आलम जुल्फिकार व धार्मिक स्थलों का रोजा का जुलूस निकाला । नगर के मोहल्ला पुरैनिया तालाब, से अब्दुल ख़ालिक़ की अगुवाई में निकाले गए जुलूस में नगर के यतीमखाना, नगर पालिका, बलुहा, गदुरहवा, सराय फाटक, नई बस्ती व नौशहरा सहित कई जगहों से ताजिया, अलम, रोजा व जुल्फिकार का जुलूस शामिल किए हो गए। जुलूस सिटी पैलेस बड़ा पुल चौक सराय फाटक होते हुए वीर विनय चौराहे पर पहुंचा। जहां पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इशरत जमाल के पुत्र इकबाल जावेद, सपा के गैसडी विधायक राकेश यादव, महेंद्र अकेला, समर जावेद व शहजर जावेद, पप्पू फ़ुजैल पन्ना, अतीउल्ला, मोहम्मद, सहित तमाम लोगों ने जुलूस की अगुवाई कर रहे लोगो को साफा पहनाकर उनका हौसला अफजाई करते हुए सभी लोगो को मिष्ठान खिलाकर जलपान कराया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ