Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...माध्यमिक क्रीड़ा समिति की बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के राजकीय पुस्तकालय में शुक्रवार को नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनन्द ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों को व्यायाम शिक्षक एवं प्रधानाचार्यो की एक बैठक की ।


2 अगस्त राजकीय पुस्तकालय में आयोजित बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनन्द ने प्रधानाचार्य और व्यायाम शिक्षकों में परिचय प्राप्त किया । उन्होंने जिले के माध्यमिक स्कूलों के पठन पाठन व खेलकूद के साथ सहगामी क्रियाकलाप पर व्यापक चर्चा की एवं प्रदेश सरकार की शिक्षा के बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यो को जमीनी स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए । उन्होंने छात्रवृति, नामांकन, इंस्पायर योजना व अलंकार योजना पर तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया। डीआईओएस ने जिले में आगामी वार्षिक खेलकूद के कार्यक्रमों पर चर्चा की । जिला क्रीड़ा सचिव मो० सुहैल ने आगामी कैलेण्डर अनुसार विद्यालयों को खेलकूद आवंटन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा सभी विद्यालय नियमानुसार क्रीडा अंशदान तत्काल जमा कराये और अपने विद्यालय की खेल टीम को कम से कम तीन खेलों में अनिवार्य रूप से वर्गवार प्रतिभाग कराये। उन्होंने कहा कि व्यायाम शिक्षक हर विद्यालय का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अनुसाशन के साथ विद्यालय की प्रगति में व्यायाम शिक्षक का अहम रोला होता है। इस दौरान उप जिला क्रीड़ा अधिकारी कमाल अहमद, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मधवाजोत के प्रधानाचार्य चन्दन पाण्डेय, गर्ल्सइंटर कॉलेज एक प्रधानाचार्य रेखा देवी, सीएमएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी यादव, एमपीपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला के प्रधानाचार्य कुमेश कुमार सरोज, रीता चौधरी, मिथिलेश तंबोली व अब्दुल हाशिम खान सहित कई विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक सईद अहमद, मदनलाल, नसीम अहमद, अर्पण पाण्डेय, उमेश तिवारी, सर्व पाल, अभय शंकर, सूर्यवंश, रश्मि सिंह, प्रशांत सिंह, प्रशांत विश्वकर्मा, सूर्यपाल तथा स्मिता पाठक सहित दर्जनों विद्यालय के व्यायाम शिक्षक मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे