अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के विशुनापुर में स्थापित बलरामपुर सिटी मांटेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण किया गया l
28 अगस्त को स्मार्टफोन का वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के मिश्रा एवं महाविद्यालय के संरक्षक केपी यादव द्वारा प्रदान किया गया । स्मार्टफोन को लेकर लाभार्थी अत्यधिक प्रसन्न दिखाई दिए। संरक्षक केपी यादव ने बताया कि मोबाइल हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण योगदान करता है । मोबाइल आपको सरकार के तरफ से प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जा रहा है । सरकार की मंशा है कि आप सब आगे पढ़ाई करते रहें और तरक्की करें । उन्होंने बताया की जहां भी आगे की शिक्षा ग्रहण करें, वहां अनुशासन में रहे और कॉलेज, परिवार का नाम रोशन करते रहे । महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉक्टर हरिशंकर सहाय चौधरी ने लाभार्थी छात्राओं को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट शशांक द्वारा किया गया । महाविद्यालय के अध्यापक पी. एन. शुक्ला, अध्यापिका वंदना मिश्रा, सौम्या मिश्रा, आँचल मिश्रा, अंजलि गुप्ता, आराधना सिंह व मानसी पांडेय सहित लाभार्थी छात्राएं उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ