अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हनपुर बलरामपुर में 51 यूपी बटालियन द्वारा संचालित शिविर वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 161 मे 15 अगस्त 78 वां स्वतन्त्रा दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया । कैंप कमांडेंट कर्नल ए पी एस पटवाल एवं मुख्य अतिथि डॉ अजय सिंह प्राचार्य शक्ति स्मारक ने झण्डा रोहण किया । हर घर तिरंगा, झंडे के साथ सेल्फी लेकर उपलोड किया । अल्फा, ब्रैवो, चार्ली, डेल्टा, इको एवं फॉक्स कम्पनीयो से आए कैडेट्स ने भाषण एवं कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रा दिवस की महिमा मंडल किया ।
सी एम एस कॉलेज की आसन्या जयसवाल, बालिका स्कूल से गौरान्वि सिंह, बसंत लाल इंटर कॉलेज से प्रिंस कस्यप लोगो मे देश प्रेम की लहर दौड़ा दिया । मुख्य अतिथि ने कैडेट्स को आगे बढने की प्रेरणा प्रदान की । कैंप कमांडेंट ने कैडेट्स को जीवन जीने और कुछ कर गुजरने की, समाज को जागरूक, कठनाइयो को कैसे कम करे के विषय में प्रेरणा दायक ऊर्जावान शब्दो से संबोधित किया ।
मुख्य अतिथि के साथ कैंप कमांडेंट, सहायक कैंप कमांडेंट, समस्त एन सी सी अधिकारियों व माहविद्यालय के अध्यापक द्वारा वृक्षारोपण किया गया । लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार, मेजर वंदना पांडे, हॉनरी कैप्टन राम निवास ने वक्षारोपण किया ।
कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट शशांक ने किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय से मुख्य नियंता डॉ डी.एस.सिंह, डॉ. राम केवल गुप्ता (एच.ओ.डी.बी.ए) संदीप चौरसिया सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ