अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय स्थित अवध पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को नन्हे-नन्हे बच्चों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
अवध पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक मनमोहक प्रोग्राम प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक सौमित्र शुक्ला ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ नौनिहालों को संस्कार भी देना आवश्यक है। विद्यालय समाज का लघु रूप होता है ।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों का यह दायित्व बनता है की बच्चों को अपने धर्म, रीति रिवाज, परम्पराओं व आस्थाओं से जुड़ी बातें उनके बालक मन में ठीक से बिठा दें जिससे उनकी शिक्षा भारतीयता के अनुकूल हो और वो अपनी माटी, से जुड कर आगे उच्च कोटि के नागरिक बने।
राधा कृष्ण का अभिनय करके विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर उर्मिला शुक्ला, उप प्रधानाचार्य टी बी, सिंह, नीना मोदी, दिव्या सिंह, वन्दना सिंह, राध दुबे, आराधना दुबे, ममता त्रिपाठी, नीलम सोनी, श्रद्धा श्रीवास्तव, वैभव शुक्ला एवं साक्षी कसौधन के अलावा प्रबंध निदेशक सौमित्र शुक्ल, मदन लाल एवं नीतू ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
साक्षी ने इन नौनिहलों को इस तरह अभिनय का प्रशिक्षण दिया की ये बिल्कुल राधा कृष्ण ही प्रतीत हो रहे थे। रेखा शर्मा ने भी इन बच्चों को तैयारी करने में विधिवत निर्देशित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ