अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया गया।
7 अगस्त को भारत सरकार द्वारा संचालित "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत एम एल के पी जी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों के स्वयं सेवकों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य के नेतृत्व में सैकड़ों स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर अंतर्गत छात्रावास एवं शिक्षक कॉलोनी के पास कई फलदार, फूलदार और छायादार पौधों को लगाया गया जिसमें अमरूद, महुआ आम गुलमोहर सागौन आदि प्रमुख रहे । प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार हैं और हमे अधिक से अधिक मात्रा मे वृक्ष लगाकर इस पृथ्वी को और हरा भरा बनाना चाहिए । वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ आलोक शुक्ल, डॉ रमेश कुमार, डॉ अनामिका सिंह तथा डॉ जितेन्द्र कुमार ने किया. इस अवसर पर छात्रा वास अधीक्षक डॉ आशीष लाल एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव तथा मृदा क्षरण और बाढ़ जैसी आपदाओं से बचने के लिए पेड़ लगाना नितांत आवश्यक है । डॉ आलोक शुक्ल ने सभी स्वयंसेवकों से ग्रामीणों को भी इस विषय मे जागरुकता फैलाने के लिए कहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ