अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोंडा मंडल मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय समीक्षा बैठक की । बैठक में पूर्व सांसद व श्रावस्ती के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने श्रावस्ती तथा बलरामपुर जिलों के विभिन्न समस्याओं का मुद्दा उठाया ।
5 अगस्त को गोण्डा मे आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मण्डलीय समीक्षा बैठक मे पूर्व सांसद अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने श्रावस्ती बलरामपुर के विकास हेतु कई मांगे रखी । मांगों में प्रमुख रूप से राप्ती नदी पर कटरा मथुरा मार्ग पर पुल निर्माण, विकास खण्ड जमुनहा के विद्युत समस्या के स्थाई समाधान हेतु नवनिर्मित सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि, भिनगा मल्हीपुर मार्ग जोहर बरसात में बाधित हो जाता है पुल निर्माण कर स्थाई समाधान, श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा में रोडवेज बस डिपो का निर्माण, नई रेल लाइन परियोजना को गति प्रदान करने हेतु भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने तथा सीमावर्ती विकासखंड सिरसिया ग्राम सभा पटखौली के मजरा घोलिया जो सेंचुरी फारेस्ट होने की वजह से सड़क मार्ग एवं विद्युतीकरण से अछूता है उसके सड़क निर्माण एवं विद्युतीकरण सहित कई विकास की परियोजनाएं शामिल हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ