अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर नेशनल इंट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, (नीमा) बलरामपुर द्वारा कोलकाता मे जूनियर डाक्टर मोमिता देवनाथ की निर्मम हत्या के विरोध मे विरोध प्रदर्शन कर मृत आत्मा की शांन्ति के लिए प्रार्थना की।
17 अगस्त को नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज डाक्टरो की सुरक्षा एक प्रमुख मुद्दा है । रात दिन पूरे मनोयोग से चिकित्सक कार्य करके मरीजों की सेवा करते है, फिर भी ऐसी घटनाये चिकित्सको मे भय का वातावरण पैदा करती है। हम कोलकाता के हत्यारो को मृत्युदंड की मांग करते है। सचिव डा0 इकबाल अहमद खान ने कहा कि चिकित्सको को भयमुक्त कार्य करने की व्यवस्था होनी चाहिए । सुव्यवस्थित, सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए। डा0अनवर, डा0 के0के0 शुक्ला, डा0 सुभान खां व डा0 रियाजुल हशमत ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डा0आशीष सिंह, डा0जुबैर अहमद, डा0एफ रहमान, डा0जाहिद, डा0 शहनशाह आलम, डा0के0के0 राना, डा0 एन0के0पांडेय, डा0राकेश चन्द्रा, डा0 प्रांजल त्रिपाठी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार से मांग किया कि सभी चिकित्सको को भयमुक्त वातावरण एवं पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए । शोकग्रस्त परिवार को पूरा संरक्षण सरकार की ओर से प्रदान किया जाए। शोक सभा मे डा0 एस0 पी0 यादव, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 असलम खा, डा0 के0एन0 मिश्रा, डा0 फिरोज खां, डा0 अमर खंडेलवाल, डा0 सीमा पांडेय, डा0 श्रुति तिवारी, डा0 फहमीदा, डा0नवाब अहमद सहित बड़ी संख्या मे नीमा चिकित्सक उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ