अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 31 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘वर्षा ऋतु‘ दिवस मनाया गया। वर्षा ऋतु दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी ने बताया कि बारिश के दिनों का आनंद हर उम्र के लोग लेते है। बच्चे सबसे ज्यादा उत्साहित होते है। बारिश के दिन सुहावने मौसम के साथ बच्चों का मूड भी अच्छा रहता है। इसके अलावा उन्हें बाहर निकलकर बारिश में खेलने और कागज की नावें बनाने का मौका मिलता है।
बारिश के दिन मौसम का आनंद लेते हुए स्कूल जाना और फिर यह महसूस करना कि स्कूल बंद है एक अलग तरह का अनुभव होता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बारिश के दिन किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है। यह फसलों के उत्पादन के लिए बहुत जरूरी है। इससे उन्हें अपनी फसल को पनपने के लिए पर्याप्त पानी मिलता है, जिससे अंततः उन्हें फायदा होता है। प्रबन्ध निदेशक डॉ0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी0 एवं यू0के0जी0 के कक्षा अध्यापिका पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव एवं रेसू तिवारी की संरक्षता में नन्हें-मुन्नें बच्चों को म्यूजिक के धुन पर बाथ टब में स्नान करते हुए खूब लुफ्त उठाया । उसके बाद सावर मे नहाते हुए बरसात का आनंद उठाते हुए बच्चों ने खूब मस्ती किया। बच्चों ने रैन बो बनाया फिर बादल बनाया। तत्पश्चात् छातों को लेकर नृत्य करते हुए रैम्पवाक किया। जिसमें नर्सरी से अर्जुन, एकांश, अनन्या, आकृति, सौर्य, कार्तिक, अर्नव, हुसैन, वानी, अभिश्री, अद्यिश्री, नमन, एल0के0जी0 से आरायना, आयुशी, आराध्या, कुंज, रूद्र, श्रुतिका, सानवी, सिवांश, मिष्ठी, माहियां तथा यू0के0जी0 से कीर्तिका, दिव्यांसी, अभिद्धा, मानस, अभीक, शास्वत, श्रद्धा, रीत आदि बच्चों ने इस कार्यक्रम में भरपूर लुफ्त उठाया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सहित उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ