अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यमविद्यालय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
15 अगस्त 2024 को जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 77वे स्वतंत्रता दिवस समारोह को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। डिज़नी वर्ल्ड के बच्चे व स्कूल स्टॉफ भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरे विद्यालय को तिरंगा की थीम पर दुल्हन सा सुसज्जित किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक सुयश कुमार रहे। मंच का संचालन कार्य संजय तोमर व रिज़वाना सिद्दीकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक सुयश कुमार जी के साथ प्राचार्य आसिम रूमी व समन्वयकों के द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान से हुई।
मुख्य अतिथियों व विद्यालय कार्यकारिणी के अधिकारियो के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा मां भारती के सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। इसी क्रम में विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी के द्वारा आए हुए गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सुगंधा श्रीवास्तव एवं ज्योति सिंह मैम के निर्देशन में डिजनी वर्ल्ड स्कूल के कक्षा तीन चार पांच कक्षा के बच्चों के द्वारा 'कर हर मैदान फतेह'* पर आरुषि,यशिका,भव्या, आद्या, अश्विका, हमना, अविका, अक्षिता, अपर्णा, अदिति, यशी, आराध्या, आयुष, अंचल, समीक्षा, अमीना, अनन्या, ईशानवी व प्रादुमन आदि ने शानदार प्रस्तुति दी तदापुरांत कक्षा 9 A की वैष्णवी पाण्डे के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ओजपूर्ण भाषण दिया गया। निहारिका, शालिनी, पम्पा व मेनका के यूकेजी में हार्दिक, सौभाग्या तोमर, तुर्वी,अनिका, नमिश,राजवर्धन, आसिफा, नबील,युजुवेन्द्र, अक़्सा, रहिबर, फराज, अमीरा, दानियाल, तेजस्वी, प्रीतम, तेजश, सौरवी, इनाया, अश्मिता, अनुराग, रोहित, तौक़ीर, दिव्यांश, अक्षित, ऋषि, दक्षित, आरोही, आर्यन, श्रद्धा, सियोना, आरव, अयांश, वेदिका, ज़ोहरा नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सैन्य परिधान में *नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं* पर शानदार प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इसी क्रम में शाहा मैम और पम्पा मैम के निर्देशन में संदेशे आते है* गीत पर कक्षा 4 के 30 बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुति की। अनीता सिंह व प्रभुजीत कौर मैम के नृत्य निर्देशन में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों में रुपेश, अद्विक, आरध्य, दीक्षांत, एकांश, समर, विश्वास, अनीत, नैना, स्वीकृति,लिवलीन, रिद्धिमा, अक़्सा, स्वरा, सिमर, आन्या, दृष्टि, आराध्या,सुहाना द्वारा *ये देश है वीर जवानो का* पर शानदार नृत्य प्रस्तुति की गई। 'लहरा दो '* गाने पर आकांक्षा मिश्रा खुशी शर्मा एवं स्नेह सिंह के दिशा निर्देशन में साक्षी,मिश्बा, सृष्टि, स्नेहा, अंशिका, आराध्या, समृद्धि, आदर्श, कृष्णा, सिद्धांत, आयुष, आयुष्मान, दीपक आदि ने भाव भीनी प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि व प्राचार्य द्वारा बच्चों व अध्यापकों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी क्रम में *शइंडियन टेलेंट ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर प्रथम पुरस्कार पाने वाली कक्षा 10 ए की अपूर्वा पांडे को ट्रॉफी,प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया गया । समन्वयक संगीता सरकार, श्वेता सिंह, अनीता व अंकिता के दिशा निर्देशन में बच्चों ने फैंसी ड्रेस परेड की जिसमें राज, उजैर, प्रज्ञा, आयुष्मान, तौक़ीर, प्रियांशु, आध्या, प्राची, अखिल युवान ने क्रमशः चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, इंदिरा गांधी, सैमबहादुर, मनोज पांडे, सानिया मिर्जा मनु भाकर नीरज चोपड़ा एवं रोहित शर्मा के प्रतिरूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। डी एन शुक्ला व गुरमीत के निर्देशन में कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों ने `मेरा रंग दे बसंती चोला एवं कक्षा 4 व 5 के बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गाने पर प्रस्तुति दी गई, जिसमें एनसीसी कैडेट एवं स्कूल बैंड ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए आजादी के महत्व पर अपने विचारों को छात्र-छात्राओं से साझा किया और वीर सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को देश के लिए किसी भी क्षण तैयार रहने के लिए कहा। साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय द्वारा प्रदत्त मान एवं सम्मान हेतु आभार भी प्रकट किया ।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ समन्वयक राजेश जायसवाल द्वारा अपने आभार संभाषण में आजादी में योगदान देने वाले सभी ज्ञात एवं अज्ञात वीरों के योगदानों को नमन करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी द्वारा आए हुए गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक रेखा ठाकुर आफाक हुसैन व सीमा बंका के अतिरिक्त कार्यक्रम इंचार्ज रिजवाना सिद्दीक, लईक अंसारी, मनमोहन ओझा, रवि, अखिलेश, शरद, आनंद, डी एन, विजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ