Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...वात्सल्य पब्लिक स्कूल मेंखेल दिवस पर प्रतियोगिता

अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


29 अगस्त को नगर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । साथ ही विश्व विजेता हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती भी मनाई गई। इस उपलक्ष में विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, तथा विभिन्न इंडोर गेम जैसे कि लूडो ,शतरंज का आयोजन किया गया । कक्षा 5 से 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें अरिहंत, मृत्युंजय, मुस्कान ,गुंजन , माही पांडे ,सृष्टि माधवी, अभय ,शिवाशीष ,आर्य, निधि ,अभिजीत ,अखिल ,शिवांश जय ,रीत, रिया, शाश्वत, अरिहंत, मृत्युंजय आदि बच्चों ने प्रतियोगिता में किया जिसमें 200 मीटर रेस में कक्षा 8 के विद्यार्थी शिवांश विजई हुए ।


100 मीटर रेस में कक्षा 7 की प्रीति शुक्ला विजई रही। कक्षा 6 में शतरंज में अरिहंत एवं लूडो प्रतियोगिता में मृत्युंजय विजई रहे । प्राथमिक कक्षाओं के बीच भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़ ,मेंढक दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें आनंद ,ईशान, आरव, प्रणव ,कपिल ,शिवांगी लक्ष्मी ,आयुषी ,दिव्यांशु , मान्या अनन्या ,विनायक, रिद्धि ,दिशा दिवित ,निधि पांडे ,रिया आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें मेंढक कूद प्रतियोगिता में प्रणव एवं रिया विजय रहे तथा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में ईशान और दिबित विजई रहे। कक्षा एक एवं दो के विद्यार्थियों के बीच जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनिल, अवंतिका, आरव मिश्रा, शिवांश, गुप्ता ,आराध्या ,सिया शर्मा ,नव्या चौहान ,शगुन ,सौम्या ,श्रेयांश, कुणाल ,रिया दुबे आदि बच्चों ने प्रतिभागकिया जिसमें कुणाल और श्रेयांश तथा रिया दुबे एवं सिया शर्मा विजय रही । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने विजय रहे बच्चों को उपहार देकर ढेर सारा आशीर्वाद दिया तथा आज के दिन के बारे में बच्चों को संबोधित किया। इस उपलक्ष्य में वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या शिखा सिंह एवं वात्सल्य पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मनीषा सिंह एवं एडमिन अनुष्का पांडे ,शिवम सिंह तथा समस्त शिक्षिकाएं प्रज्ञा शर्मा पूजा शर्मा ,प्रीति उपाध्याय , अर्पिता सिंह ,प्रिया, प्रिया शुक्ला, प्रीति शुक्ला, अमिता पांडे आरती, रुक्मणी ,सलोनी मानसी गुप्ता, आराधना दुबे, शिवानी प्रियंका, अनुकृति, अंजली मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे