Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...31 छात्र छात्राओं ने ग्रहण की सदस्यता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 1 अगस्त को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नव निर्मित सभागार में रोटरी क्लब बलरामपुर के तत्वाधान में इंटरेक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के 31 छात्र-छात्राओं को रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव, चार्टर्ड प्रेसिडेंट रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर की अगुवाई में अन्य चार डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने रोटरी क्लब के उद्देश्यों से छात्र-छात्राओं को परिचित करवाया।


इस प्रतिनिधि मंडल में डॉ अफजल अहमद, डॉ सौरभ सिंह, डॉ विकास अग्रवाल एवं डॉ जुबेर ने रोटरी क्लब से जुड़े हुए अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया । उन्होंने छात्र-छात्राओं को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आए हुए सभी सम्मानित रोटरी क्लब के पदाधिकारी, विद्यालय निदेशक सुयश कुमार एवं प्राचार्य आसिम रोमी द्वारा सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए रोटरी क्लब के सदस्यों को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने अपने स्वागत अभिभाषण में सभी का स्वागत किया ।


उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब के माध्यम से बच्चे समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को और अच्छी तरीके से समझ पाएंगे । इस प्रकार उनकी कार्य कुशलताओं में व्यापक वृद्धि होगी ।कार्यक्रम के अगले चरण में रोटरी क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉक्टर देवेश चंद श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय के 29 बच्चों के साथ ओंमकार शर्मा को अध्यक्ष एवं वैभवी दुबे को सचिव पद की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के कुल 31 छात्र छात्राओं को रोटरी क्लब सदस्यता की शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार ने आए सभी सम्मानित पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में यह हमारा सौभाग्य है जो रोटरी क्लब ने समाज सेवा के इस मुहिम से विद्यालय के बच्चों को जोड़ा है । विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार ने अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए बताया कि उनके प्रेरणा स्रोत पिता स्व.एस.पी.आनंद का रोटरी क्लब वालों के साथ बहुत ही अच्छे संबंध थे । रोटरी क्लब के साथ वे समय-समय पर सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यों में अपना भरपूर योगदान देते थे। कार्यक्रम में लईक अंसारी एवं अमन जयसवाल भी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे