खुर्शीद खान
सुलतानपुर।छः साल पहले बिहार प्रांत की महिला को एयरफोर्स की नौकरी बताते हुए अपनी जाति छुपाकर शादी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वैवाहिक संबध जुड़ जाने के बाद किसी तरह महिला पति के साथ रहने को राजी हुई तो उसे आए दिन पति सहित परिवारीजन द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा। जिसे लेकर विगत 21 जुलाई को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दोनो ने अलग-अलग रहने का फैसला किया, जिसके बाद पति उसकी संतान को लेकर फरार है।पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की। लेकिन पुलिस पति पत्नी का विवाद बताकर उसे घुमा रही है।बता दें बिहार प्रांत कि बसडीला कोपा जिला छपरा निवासी भावेश चंद्र तिवारी ने अपनी पुत्री नेहा की शादी देवनाथ शुक्ला पुत्र श्रीराम शुक्ला निवासी कुमारगंज अयोध्या के साथ एयरफोर्स में नौकरी करने वाला जानकर की। शादी के कुछ महीने बाद विवाहिता को पता चला कि जिस व्यक्ति से उसने शादी किया है वह सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के डीह गांव का रहने वाला है जिसका सही नाम देवनाथ मौर्य पुत्र श्रीराम मौर्य है। अपने को ठगे जाने के बाद भी विवाहिता ने किसी तरह बहुरूपिए के साथ जीवन व्यतीत किया। वैवाहिक जीवन में दोनो को दो संताने 5 वर्षीय देवांशी पुत्री व 3 वर्षीय बेटा है।विवाहिता का आरोप है कि उसके पति और परिवार के लोग आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहते थे जिससे आजिज आकर दोनो पति पत्नी ने 21 जुलाई को ग्राम प्रधान की उपस्थिति में अलग होने का फैसला कर लिया। जिसके बाद उसका पति अपने बच्चो को लेकर फरार है। पीड़िता ने अपने अबोध बच्चो को दिलाने और उसके साथ जाति छुपाकर शादी करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर लेकर कार्यवाही की मांग की।लेकिन महिला का आरोप है कि बल्दीराय थाने की पुलिस न तो उसकी कोई सुनवाई कर रही है और न ही कोई फोन ही उठाता है। प्रभारी निरीक्षक आरबी सुमन ने बताया कि पति पत्नी का मामला है। महिला को बच्चे दिलवाने के लिए पति को बुलाया गया था लेकिन वह फरार चल रहा है। उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही बच्चो को मां को दिलाया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ