खुर्शीद खान
सुलतानपुर।उप संभागीय कार्यालय सुल्तानपुर में एआरटीओ की छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस बीच चार दलाल पकड़े गए हैं। अमहट चौकी इंचार्ज, टीएसआई और एआरटीओ ने संयुक्त रूप से ये छापेमारी की है।दरअस्ल उप संभागीय कार्यालय सुल्तानपुर में लगातार दलालो के प्रवेश की खबर प्रशासन को मिल रही थी। जिसको संज्ञान लेकर डीएम कृतिका ज्योत्सना ने एआरटीओ को छापेमारी कर दलालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस आदेश पर एआरटीओ नंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई की। एआरटीओ ने अमहट चौकी इंचार्ज और यातायात प्रभारी की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की तो कार्यालय में हड़कंप मच गया। यहां अफरा तफरी का माहौल देखा गया। काफी संख्या में दलाल बाउंड्री कूदकर व गेट से बाहर भाग निकले।हालांकि इस छापेमारी में चार दलाल पकड़े गए हैं। दलाल सुनील कुमार मौर्या, दीपक सिंह, बृजेश कुमार और परशुराम पकड़े गए हैं। एआरटीओ नन्द कुमार ने बताया कि पकड़े गए चारे आरोपियों को चौकी इंचार्ज के हवाले किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन और प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की गई है जो आगे भी जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ