कृष्ण मोहन
गोंडा:मनकापुर पुलिस ने साली को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी जीजा को घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।
क्या है मामला
बता दे कि 19 अगस्त को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तामापार गांव के मजरे गोफा के रहने वाले सुरेश कुमार की दो बेटियों ने गांव के कुछ दूर पर बहने वाली बिसुही नदी में एक साथ कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान पिता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी सबसे बड़ी बेटी के पति के प्रताड़ना से तंग होकर दोनों बहनें नदी में कूद कर आत्महत्या की है।
दोनों बहनों के शव को नदी से बरामद करने के उपरांत पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था, मामले में पिता के शिकायत पत्र पर पुलिस ने शिकायतकर्ता के दामाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने मुकदमा दर्ज कर लिया।
शिकायत पत्र में आरोप
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत तामापार गांव के मजरे गोफा के रहने वाले सुरेश कुमार पुत्र रामकेवल ने कहा कि मेरी बड़ी लड़की शांति देवी का विवाह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोल्हार गांव के रहने वाले अशोक पुत्र गंगू से हुआ है। बीते दिनों बड़ी बेटी शांति की तबीयत खराब हो गई थी तब उसकी देखभाल के लिए छोटी बेटी 19 वर्षीय सुनीता को उसके घर भेजा था। सुनीता अपनी बड़ी बहन शांति देवी के घर से पंचमी के दिन वापस अपने घर आई थी। 18 अगस्त को बेटी ने पिता से बताया कि जीजा अशोक गाली गुप्ता देते हुए प्रताड़ित करते हैं। कहते हैं कि तुम्हारी शादी नहीं होने दूंगा। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों लड़की सुनीता व पुनीता को दामाद बार-बार प्रताड़ित करता था। इसीलिए दोनों लड़कियों ने 19 अगस्त के सुबह 5:00 बजे घर के पास विसुही नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर लिया है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ