नगर व्यापार मंडल चुनाव हुआ सम्पन्न
वोट डालने को लेकर व्यापारियों में दिखा उत्साह
पलिया नगर व्यापार मंडल चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को सौंपें गए प्रमाणपत्र।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। नगर व्यापार मंडल पलिया के चुनाव का मतदान मंगलवार को शहर के अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। सुबह नौ बजे से व्यापारियों ने अपने मत का प्रयोग करना शुरू किया जो शाम पांच बजे तक चलता रहा। कुल 1377 मतदाताओं में 1021 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतगणना चुनाव अधिकारी जिलाध्यक्ष राम मोहन सोनी की मौजूदगी में प्रारंभ हुई। इस दौरान अध्यक्ष पद पर अनूप मिश्रा को 583 मत व धीरज गुप्ता को 437 मत प्राप्त हुए। वहीं महामंत्री पद पर संदीप बंसल को 341, चांद कुमार जैन को 278, राजीव गुप्ता को 230 व आशीष अग्निहोत्री को 166 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर अनूप मिश्रा 146 वोट से व संदीप बंसल 63 वोट से विजयी हुए। महामंत्री पद पर छह वोट व अध्यक्ष पद पर एक वोट अवैध घोषित किया गया। मतदान के दौरान फर्जी वोट डलवाए जाने पर छुटपुट हंगामा हुआ, लेकिन चुनाव अधिकारियों ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी राम मोहन सोनी, चुनाव प्रभारी जिलाध्यक्ष युवा व्यापार मंडल उदयवीर सिंह सह चुनाव अधिकारी जफर अहमद टीटू, फुरकान अंसारी, मुनेन्द्र पाल सिंह, गोपाल सिंघल, शिव कुमार सोनी मंसूर खान शामिल रहे। व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने दोनों विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ