पीड़ित आँगनबाड़ी कार्यकत्री ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की लगाई गुहार,गांव में मची अफ़रातफ़री
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के बरारी गांव में आँगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा वितरित किए जा रहे पुष्टाहार व अनाज को लेने मौके पर पहुचीं महिलाओं ने कार्यकत्री व उसके पुत्र को पीटकर जबरन अनाज व पुष्टाहार उठाकर रफूचक्कर हो गई,जिसको लेकर गांव में अफ़रातफ़री मच गई। वही पीड़िता ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वही बीडीओ ने मुकदमा लिखवाकर दोषियों पर कार्रवाई करवाने की बात कही है।
ईसानगर क्षेत्र के बरारी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र कबरियन पुरवा पर कार्यकत्री रामदेवी पत्नी मनीराम मंगलवार को सुबह 11 बजे पुष्टाहार व अनाज का वितरण कर रही थी,जहाँ पुष्टाहार लेने बड़ी संख्या में पहुचीं महिलाओं ने वितरण को लेकर विवाद शुरू कर दिया,विवाद इतना बढ़ा की वहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामदेवी व उसके पुत्र पर मौजूद महिलाएं हमलावर हो गई। जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामदेवी व उसके पुत्र को जमकर पीटते के बाद जबरन अनाज व पुष्टाहार भी उठा कर फरार हो गई,जिसको लेकर गांव में अफ़रातफ़री मच गई। वही पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामदेवी ने गांव की ही जमीला पत्नी जमील समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वही इस बाबत सीडीपीओ प्रियंका कुमारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने फ़ोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा, जबकि बीडीओ नीरज दुबे ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ है,तो मुक़दमा लिखवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में वह सहयोग करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ