Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर क्षेत्र में हजारों बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल



कमलेश

खमरिया-खीरी:राष्ट्रीय कृमि नाशक मुक्ति दिवस के अवसर पर शनिवार को ईसानगर ब्लॉक में 171 परिषदीय स्कूलों के साथ साथ निजी विद्यालय व इण्टर कालेजों में हजारों की संख्या में बच्चों को कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल खिलाकर अभियान की शुरुआत कर दी गई। इससे पूर्व स्वास्थ्य महकमें के द्वारा बीईओ के माध्यम से करीब 45 हजार एल्बेंडाजोल की गोलियां स्कूल व कालेजों में उपलब्ध करवाई गई थी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर ईसानगर ब्लॉक में बीईओ अखिलानंद राय की देखरेख में समस्त 171 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं संविलयन विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को कीड़ों को मारने वाली दवाई एल्बेंडाजोल खिलाई गई। वही अवशेष बच्चों को आगामी दिनों में दवाई की खुराक दी जाएगी। इस बाबत बीईओ अख़िलानंद राय ने बताया कि विकासखण्ड में शासकीय शिक्षण स्थानों,अनुदान प्राप्त संस्थाओं, निजी शिक्षा संस्थानों,आंगनबाड़ी केन्द्रों,माध्यमिक विद्यालयों व मदरसों के माध्यम से 1 वर्ष से 19 वर्ष तक समस्त छात्र-छात्राओं एवं शालात्यागी किशोर किशोरियों को शासन के निर्देशानुसार कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक दी जा रही है। जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष के समस्त बच्चों को 200 एमपी आधी गोली पीसकर एवं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली पीसकर एवं 3 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को 1 गोली चबाकर एवं 5 से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर,किशोरियों के लिए पूरी 1 गोली चबाकर के पानी के साथ सेवन कराई जा रही है। यही नहीं इस अभियान में निजी शिक्षण संस्थान भी पीछे नहीं रहे,जहां स्वास्थ्य महकमे की देखरेख में श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज, बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया,श्री सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया,मनोज पब्लिक स्कूल बसढिया समेत अन्य स्कूल व कालेजों में सीएचसी खमरिया में तैनात डॉ.आरबी गुप्ता,डॉ.मुनीश वर्मा समेत स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र श्रीवास्तव,इसराज,डॉ. संजीव मिश्रा,श्रीराम मनवार व मनोज वर्मा आदि मौजूद रहकर बच्चों को दवाई खाने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे