Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ऐरा चीनी मिल प्रबंधक उत्कृष्ट कार्य के लिए किए गए समान्नित



गन्ने की अधिक पैदावार व उन्नतशील खेती करने वाले तीन किसानों को मिला स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र

कमलेश

खमरिया-खीरी:द-शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा जयपुर में आयोजित 82 वें सम्मेलन में एडवांटेज ग्रुप की चीनी मिल ऐरा के प्रबंध निदेशक समेत मिल परिक्षेत्र में   उन्नतिशील खेती करने वाले तीन किसानों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया। जिसकी जानकारी होते ही खमरिया क्षेत्र अन्य क्षेत्रों से प्रबन्धक को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया जो अनवरत जारी है।



द-शुगर टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा जयपुर में मंगलवार को आयोजित हुए 82वें सम्मेलन में जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई गोबिंद शुगर मिल ऐरा के प्रबंध निदेशक आलोक सक्सेना को उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कृत से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें चीनी उत्पादन,बिजली उत्पादन, इथेनॉल उत्पादन व गन्ना विकास कल्याण,मिल दक्षता,उद्योग स्थिरता और प्रद्योगिकी में प्रगति को लेकर शामिल है। जिसकी जानकारी होते ही मिल कर्मचारियों के साथ क्षेत्रवासियों के द्वारा मिल प्रबन्धक आलोक सक्सेना को बधाइयों का दौर शुरू हो गया जो अनवरत जारी है। यही नहीं ऐरा चीनी मिल परिक्षेत्र में  उन्नतिशील खेती,अधिक पैदावार करने के लिए किसान प्रमोद कुमार,राजेश कुमार सैनी व रणबीर सिंह को स्मृति चिन्ह व प्रसस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया जिसको लेकर उनके परिवार में खुशी का महौल बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे