Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आधार कार्ड सेंटरों पर नहीं कम हो रही भीड़,कई कई दिन तक चक्कर लगाने को विवश आमजन



अचार रोटी खाकर अपनी बारी आने का किया जा रहा इंतज़ार,बढ़ जाएं सेंटर तो नदी पार करने से मिलेगी छुट्टी

कमलेश

खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटरों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। चंद स्थानों पर ही सेंटर होने की वजह से लोगो को लंबी दूरी तय कर व घाघरा नदी पार से खमरिया में स्थित आधार सेंटरो पर अपडेट करवाने के लिए आना पड़ रहा है। जहां भीड़ अधिक होने की वजह से कई-कई दिन तक लोगों को चक्कर लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। यही नहीं हालात यह हो रहे है कि छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजर्गो तक को अचार रोटी खाकर पूरा-पूरा दिन सेंटरों के इर्द गिर्द समय व्यतीत करना पड़ रहा है,बावजूद ज़िम्मेदार सब कुछ जानकर अनजान बने हुए है।

राशन कार्ड में केवाईसी करवाने का आदेश शासन से आने के बाद से ईसानगर क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटरो पर अचानक लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई जो थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को आधार अपडेट करवाने के लिए अल सुबह ही घर से अचार रोटी साथ मे लेकर निकलना पड़ता है,जो देर सायं तक वही रुकने को विवश है,फिर भी उनकी समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है।

घाघरा नदी पार से पहुचे आधार सेंटर,कस्बे में गुजारनी पड़ी रात 

क़स्बा खमरिया में स्थित दो आधार सेंटरो पर बुधवार को करीब 40 किलोमीटर दूर घाघरा नदी पार से ओझापूर्वा गांव से पहुचीं जगरानी, शिवराम, रामकली, अवधराम, अनीता, सीमा,रामगोपाल,दीपा वती,दिलीप,विद्यावती,सालिक राम आदि ने बताया कि गांव में कोटेदार केवाईसी न होने पर राशन न देने की बात कह रहे है,जिसको लेकर वह अचार रोटी लेकर यहाँ आई है। अगर यही सेंटर हम लोगों के गांव के नजदीक होता तो घर परिवार छोड़कर यहाँ नहीं आना पड़ता। वही बेलागढ़ी से बच्चों के साथ मंगलवार को आये तीर्थराम जिनके साथ राहुल,शिवानी,अमन व राधा भी थे ने बताया कि वह मंगलवार को आये थे रात कस्बे में ही रुकना पड़ा आज फिर सायं तक नम्बर नहीं आया है,शासन को हम लोगों की समस्या का निराकरण करवाना चाहिए।

जुड़वा बच्चे घर छोड़कर पहुचीं आधार कार्ड सेंटर,पूरा दिन बीतने के बाद भी नहीं आया नम्बर

ओझापूर्वा गांव निवासी गीता देवी ने बताया कि वह अपने जुड़वा बच्चे घर छोड़कर अन्य बच्चों का आधार कार्ड में अंगूठा अपडेट करवाने आई हूं,सुबह 6 बजे घर से निकली थी,किसी तरह खमरिया पहुचीं जहां पूरा दिन बीतने के बाद सायं को उनका नम्बर नहीं आया है। वही बाबत आधार कार्ड सेंटर संचालक बताते है कि इस समय सुबह से ही केंद्र पर 500 से अधिक लोग पहुच रहे है। जिनके आधार अपडेट करने के लिए देर सायं तक काम कर रहा रहा हूँ,फिर भी हालात जस का तस बने हुए है,बावजूद ज़िम्मेदार इसको लेकर गंभीर दिखाई नहीं पड़ रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे