Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सीएचसी के सामने ही शव रखकर किया प्रदर्शन



पं बीके तिवारी

गोंडा।सीएससी छपिया में सोमवार को एक गर्भवती महिला के एडमिट होने के बाद  परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से महिला की मौत हो गई।जबकि किसी तरीके से नवजात शिशु को रिफर करा कर बचा लिया गया। जिसके संबंध में ग्रामीणों ने सीएचसी छपिया के सामने शव रखकर डॉक्टर पर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार को नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।बताया गया कि राधिका पत्नी राम अवध उम्र करीब 22 वर्ष निवासी चारु परसा गोड़री को को परिजनों ने डिलीवरी का समय होने के कारण अस्पताल में एडमिट कराया था जहां राधिका की मौत हो गई। वही मृतका राधिका के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए बिलख बिलख कर बता रहे थे कि हम लोग डॉक्टर से गिड़गिड़ाते रहे यदि आपके पास इलाज ना हो तो रिफर कर दीजिए।लेकिन डॉक्टर बेवजह प्रेशर बनाकर राधिका को एडमिट किए रहे। जिससे राधिका की मौत हो गई।वही इस संबंध में थानाध्यक्ष छपिया कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्रदर्शन नहीं हो रहा था। केवल इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन कुछ गुस्सा गए थे।जो पूरी तरीके से शांत हो गए हैं।और पोस्टमार्टम के लिए लास् जा रही है।तथा नवजात शिशु सुरक्षित है अन्य जांच पड़तालकी जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे