Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एनएच 730 पर रोडवेज का टायर फटने से ट्रक से टकराई बस, चालक समेत दो घायल



मौके पर पहुचीं खमरिया पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

कमलेश

खमरिया खीरी:एनएच 730 पर खमरिया थाना क्षेत्र के जसवंतनगर के पास रोडवेज बस यूपी 34 टी 9217 जो लखनऊ से खमरिया जा रही थी,का टायर फट जाने के कारण ट्रक से टकरा गई। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुचीं खमरिया पुलिस ने घायलों को हो अस्पताल भेजकर बस में सवार सवारियों उनके गंतब्य तक पहुचाने में जुट गई।

शनिवार को दोपहर में लखनऊ से चलकर खमरिया जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस यूपी 34 टी 9217 का अगला टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर वह हाइवे पर आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें

बस के चालक रविन्द्र कुमार (45) व एक सवारी विजय शर्मा जो ऐरा चीनी मिल में कर्मचारी है को गम्भीर चोट लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर खमरिया थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय की अगुवाई में पहुचीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर बस में सवार अन्य लोगों को उनके गंतब्य तक पहुचाने में जुट गई। इस बाबत इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवा दिया गया है। ट्रक व बस पुलिस के कब्जे में है,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे