कमलेश
खमरिया- खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद में वांछित वारंटियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को ईसानगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अलग अलग गावों से दो वांछितों समेत 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने गुरुवार को अलग अलग मामलों में न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे वारंटी लंगड़ पुत्र मोतीलाल निवासी मक्कापुरवा,कैलाश निवासी मिश्रगाव जमदरी, महफूज निवासी गंगान, नेकराम पुत्र लालजी निवासी बड़ी नकहिया व चैतू पुत्र रहमुल्लाह निवासी त्रिकोलिया थाना ईसानगर समेत ढेकीपुरवा रामलोक की घटना में वांछित राकेश यादव पुत्र गीता प्रसाद निवासी ढेकीपुरवा थाना ईसानगर एवं कमलेश पुत्र सकटू निवासी चकलाखीपुर कोतवाली धौरहरा को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान काफी दिनों से न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे पांच वारंटियों समेत दो वांछितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। इनको गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक अबलीश कुमार,विद्यासागर शुक्ल,सुनील कुमार तिवारी महिला सिपाही सोनिया सागर समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ