बच्चों को प्रतिभा दिखाने को मिलना चाहिए बेहतर मंच : डॉ अनिता मिश्रा
गोंडा:जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवध महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नृत्य, गायन, कविता, कला प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से सैकड़ो छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे आयोजक और इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि 28 अगस्त 2024 को दोपहर 2 बजे अवध महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में फुलवारी पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल, एपीएस ग्लोब स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, शिवा कोचिंग सेंटर, सीएमएस स्कूल, जयपुरिया स्कूल, गांधी विद्यालय व अन्य स्कूल के बच्चे भाग लेंगे विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के संयोजक अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को एक बेहतर मंच मिले और उनका उत्साहवर्धन हो जिसके कारण बच्चे और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे बच्चों को अगर एक बेहतर मंच नही मिलेगा तो उनकी प्रतिभा छुपी रह जायेगी लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए ऐसे प्रतियोगी परीक्षाएं होती रहनी चाहिए परीक्षा प्रभारी दिलीप जयसवाल को बनाया गया है कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष नूतन सिंह सहित कई लोग शामिल होंगे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ