Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

14 की मौत: भारत से नेपाल गई बस पहाड़ से नदी में गिरी



भारत के पड़ोसी राष्ट्र में भारतीय पर्यटकों को लेकर गई बस एक भी सड़क हादसे की शिकार हो गई। जिससे लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से संचालित केसरवानी ट्रैवल्स नेपाल के पोखरा से भारतीय पर्यटकों को लेकर काठमांडू जा रही थी। जो रास्ते में तनहुँ के आबुखैरेनी में भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई।

पहाड़ से लुढ़कते हुए गिरी बस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस पहाड़ पर अचानक अनियंत्रित हो गई, इसके बाद वह पहाड़ से लुढ़कते हुए मार्श्यांगड़ी नदी में पहुंच गई। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई, महज कुछ ही समय के अंतराल में मौज मस्ती करते हुए सफर करने वाले लोगों के शव नदी में तैरते नजर आने लगे।

बस में 42 पर्यटक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 45 सीटर बस में 42 पर्यटक मौजूद थे। गोरखपुर के बबीना होटल के पास संचालित ट्रेवल्स के दफ्तर से तीन बस बुक हुई थी। बसों को चारू नाम के एक व्यक्ति ने बुक कराया था। जिससे कुल 110 टूरिस्ट आए थे।

मिले शव, तलाशी अभियान जारी

बताया जाता है कि हादसे के बाद नदी से 14 लोगों के शव निकाले गए हैं, रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों की खोजबीन की जा रही है। कई लोग नदी में लापता बताए जा रहे हैं।

इलाहाबाद और महाराष्ट्र के यात्री

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना की शिकार हुई बस टूरिस्ट को लेकर चित्रकूट गई हुई थी, चित्रकूट भ्रमण के उपरांत गोरखपुर होते हुए नेपाल गई थी।पोखरा से काठमांडू जाने के दौरान हादसे की शिकार हो गई। बताया जाता है कि बस में महाराष्ट्र और इलाहाबाद के पर्यटक सवार थे। 


वीडियो

इंटरनेट पर हादसे का वीडियो 

इंटरनेट पर हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऊंची पहाड़ी के गहराई में बह रही नदी में बस पड़ी हुई दिखाई पड़ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे