पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद भेजा न्यायालय
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर व खमरिया थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर शांति व्यवस्था भंग करने के दृष्टिगत बुधवार को 13 लोगों को गिरफ़्तार कर नए कानून बीएनएसएस के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए सम्बंधित न्यायालय भेज दिया गया,जिसके बाद से अराजकतत्वों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।
ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय की अगुवाई में क्षेत्र के अलग अलग गावों में शांति व्यवस्था भंग करने के दृष्टिगत राकेश पुत्र महेश निवासी कठौतिया थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच व मोनू,उत्तम निवासी खजुहा मजरा लौकाही मल्लापुर,महेश,राममिलन,मोतीलाल एवं तेजपाल निवासी गोड़वा मजरा गणेशपुर थाना ईसानगर समेत मजदूरी कर अपने घरों को जाते समय खमरिया कस्बे में मारपीट करने वाले 6 लोगों को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद सम्बंधित न्यायालय भेज दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, अबलीश कुमार,अंकुर कुमार समेत अन्य उपनिरीक्षक अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ