बनारसी मौर्या/विवेक तिवारी
नवाबगंज गोंडा ।वन विभाग टिकरी रेंज ने गोहन्ना से जंगल से कटी नौ बोटा जंगली लकडी आरोपी सहित पकड कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के टिकरी रेंज अन्तर्गत गोहन्ना गांव मे वन विभाग की टीम ने वन विभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक की अगुआई मे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोहन्ना गांव मे रहने वाले हजरत अली पुत्र अबू हसन के घर पर छापा मारकर हजरत के घर के पीछे से नौ बोटा सागौन की जंगली लकडी बरामद किया। वही इस मामले मे वन विभाग ने इसी गांव के अशफाक उर्फ पप्पू पुत्र विस्मिला तथा हंसराज तिवारी ग्राम दरिया पुर थाना छपिया के विरुद्ध जंगली लकडी काटकर चोरी करने के चलते 303(2)317(2) भारतीय वन अधिनियम वन्य जीव संरक्षण सहित विभिन्न सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर दी गई है। विभाग ने आरोपी हजरत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अन्य की तलाश जारी है ।
जैसा कि मालूम है कि वन विभाग की टीम ने लखनऊ में जगंल से कटी लकडी चार बोटा बरामद हुआ था, जिसके बाद से वन विभाग की टीम सक्रिय होकर बडी कारवाई की है जिसकी चारो तरफ चर्चा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ