Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दो की मौत, 3 झुलसे:निर्माणाधीन पानी टंकी में काम करते समय हाईवोल्टेज तार में सरिया टच होने से हुआ हादसा



मेराज हैदर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में जलनिगम की निर्माणधीन पानी टंकी में काम करते समय लोहे की सरिया हाईवोल्टेज तार में टच होने से 2 मज़दूरों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 3 मज़दूर झुलस गए। जिनका इलाज़ चल रहा है। 

 सरायअकिल थाना क्षेत्र के घोसिया गाँव में जलकल विभाग द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें ठेकेदार भूपेंद्र सिंह, निवासी कासगंज, की देखरेख में 6 मजदूर काम कर रहे थे। सुबह करीब 8 बजे, लोहे की सरिया में बंधी टीन को ऊपर करते समय यह टीन 11 हज़ार वोल्टेज की बिजली की लाइन से टकरा गई, जिससे 5 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी, ठेकेदार ने सभी झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए मंझनपुर स्थित एक निज़ी अस्पातल में भर्ती कराया। जहा पर इलाज़ के दौरान 21 वर्षीय पंकज और 28 वर्षीय गिरधारी की मौत हो गयी। जबकि अंकित पुत्र धीरेश, निवासी बदायूं, उम्र 29 वर्ष, योगेश पुत्र हरिराम, निवासी मुड़ा कोडरा बदायूं, उम्र 25 वर्ष इनका इलाज़ निजी अस्पताल में चल रहा है। वही एक मज़दूर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

साथी मजदूर श्याम शर्मा के मुताबिक घोसिया गांव में जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं पास से हाई टेंशन तार गुजरी हुई है जो की काफी नीचे है। कई बार प्रधान से हाई टेंशन तार को सही करने के लिए बोला गया था। इसके बावजूद सही नहीं कराया गया। आज सुबह मजदूर जब काम कर रहे थे तभी सरिया हाई टेंशन तार में छू गया। जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे