Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:नदी में नाव पलटने से दो की मौत, मचा कोहराम



रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राँगी के तीन लोग नाव से नदी पार कर अखंड रामायण कहने जा रहे थे, नदी के बीच नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीनो लोग डूब गए। नदी का बहाव तेज होने के कारण दो लोगो की मौत हो गई व एक नाव सवार तैरकर बाहर निकल आया।



बताते चले की तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राँगी के रहने वाले तीन लोग 60 वर्षीय अंजनी कुमार पाण्डेय पुत्र स्व.गयाप्रसाद पाण्डेय, 54 वर्षीयसत्यनारायण पाण्डेय पुत्र स्व.अवध नरेश पाण्डेय और 44 वर्षीय वेद प्रकाश पाण्डेय पुत्र राम विलास पाण्डेय भगला नदी पारकर गोकुला गाँव के सम्मय माता मंदिर पर 14 जुलाई शाम 6.30 बजे नाव पर बैठकर अखंड रामायण पाठ करने जारहे थे । अचानक नदी के बीचो बीच नाव अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिससे तीनो लोग नदी में डूबने लगे, किसी तरह से नाव चला रहे अंजनी कुमार पाण्डेय तैरकर बाहर निकल आए और दो लोग पानी का बहाव तेज होने के कारण नही निकल सके, और डूब गए। सूचना मिलते ही गाँव में कोहराम मच गया। सभी लोग नदी पर पहुँचे और सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुँचे तहसील प्रशासन व पुलिस की कड़ी मशक्कत से एक शव निकाला गया, और दूसरे शव को ढ़ूढ़ा जाने लगा। लेकिन दूसरे शव का कुछ पता नही चल पाया। फिर गोताखोर की टीम ने पहुँचकर नदी में ढ़ूढ़ना शुरू किया, रात होने की वजह से शव ढ़ूढ़ने में परेशानी हो रही थी, काफी देर के बाद शव बाहर निकाला जा सका।दोनो शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा गया है व मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक सत्यनारायण पाण्डेय के दो पुत्र व एक पुत्री थी, खेती बारी ना होने के कारण गरीबी का जीवन जी रहे थे, एक लड़के की शादी कर चुके थे और लड़की की शादी करने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान अचानक हुए हादसे के शिकार हो गए जिससे घर वालो के आंसू नही रूक रहे है।


वही दूसरे मृतक वेद प्रकाश पाण्डेय दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहे थे, जो एक वर्ष पहले पिता का एक्सीडेंट हो गया था और पैर फैक्चर हो गया था। पिता की सेवा करने के लिए आये हुए थे, अचानक हुए हादसे में जिन्दगी खत्म हो गई और परिवार दिल्ली में ही रह रहा था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे