Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वृक्ष प्राणवायु के संवाहक हैं:यादवेंद्र यादव सीओ पलिया



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में एक व्रक्ष माँ के नाम अभियान के तहत विचार संगोष्ठी व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक यादवेन्द्र ने कहा कि वृक्ष प्राण वायु के संवाहक हैं।ये धरा के अद्वितीय आभूषण हैं।ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिये वृक्षारोपण एक अहम उपाय है।लेकिन वृक्षारोपण के बाद पौधों का रखरखाव घर के बच्चों की तरह करना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता ने कहा कि वृक्षों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ जीवन की दिशा व दशा तय करते हैं।उन्हें रोपण के बाद बचाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।वृक्ष प्राकृतिक असंतुलन दूर करने के सर्वोत्तम उपाय हैं।रोटरी क्लब के अध्यक्ष गगन मिश्रा ने कहा कि वृक्ष एक तरफ ऑक्सीजन के वाहक हैं, दूसरी तरफ हरे भरे भारत की पहचान हैं।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण प्रदूषण, ओजोन परत क्षय व ग्लोबल वार्मिग कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।प्राकृतिक सुंदरता वृक्षों के कारण ही सम्भव है।उन्होंने इस अवसर पर छात्राओं को 500 पौधे वितरित किये।उन्होंने सभी छात्राओं से कहा कि पौधा लगाने के बाद सभी को पौधे के साथ सेल्फी लेकर भेजनी  है।रोपित पौधे के साथ लगाव परिवार की तरह रखना है।तभी एक स्वस्थ व स्वच्छ भारत खड़ा हो सकता है।इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व महामंत्री राजीव गुप्ता, अंकुर सिंह,अशोक वाजपेयी,आकृति गुप्ता,नीलम कश्यप, चन्द्रप्रभा सिंह व निहाल की सार्थक उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे