खीरी समेत पड़ोसी जनपद सीतापुर के आधा दर्जन थानों में दर्ज है डेढ़ दर्जन मुकदमें
कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा व ईसानगर क्षेत्र के नामी हिस्ट्रीशीटर को ईसानगर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया,पुलिस को इसकी कई ममलो में तलाश थी। इस हिस्ट्रीशीटर पर कोतवाली धौरहरा,ईसानगर,कोतवाली सदर समेत पड़ोसी जनपद सीतापुर के थाना रेउसा व विसवाँ में डेढ़ दर्जन संगीन मामलों में मुकदमें पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में मंगलवार को थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाये गए अभियान के दौरान ईसानगर क्षेत्र के सिंगावर गांव निवासी शातिर हिस्ट्रीशीटर छोटकन्ने उर्फ छोटे लाल पुत्र सुकई को ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार काफी दिनों से तलाश कर रहे थे। जिसको मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद उपनिरीक्षक अबलीश कुमार ने अपने हमराहियों की मदद से पकड़ लिया। जिसके पास से एक तमंचा समेत कारतूस भी बरामद हुई जिसको थाने लाकर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया। छोटकन्ने पर कोतवाली धौरहरा,ईसानगर,लखीमपुर सदर समेत पड़ोसी जनपद सीतापुर के रेउसा व विसवाँ थाने में भी गंभीर धाराओं में डेढ़ दर्जन पहले से ही मुकदमें दर्ज है। इस बाबत थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर छोटकन्ने की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। जिसको गिरफ़्तार कर आज जेल भिजवा दिया गया है,क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए किसी भी अपराधी को बख्सा नहीं जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ