कमलेश
खमरिया-खीरी;पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोमदेव सिंह चौहान के निर्देशन में मंगलवार को बाढ़ प्रभावित ग्राम सभा सधुवापुर में पशु चिकित्सा अधिकारी ईसानगर डॉ.प्रदीप कुमार की अगुवाई में शिविर लगाकर पशुओं को गला घोटू टीकाकरण एवं क्रमीनाशक दवा का पान कराया गया साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को बीमारी के लक्षण एवं टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व यह भी अवगत कराया गया कि सभी पशुपालक को वर्ष में दो बार पेट के कीड़े की दवा अवश्य देनी चाहिए। इस बाबत पशु चिकित्सक ने बताया कि कैंप में 38 पशुपालकों की 250 गाय भैंस एवं बकरियों को क्रमिनाशक दवा का पा न कराया गया है। जिसमें पशुपालन विभाग से विजय कुमार यादव, संदीप वर्मा ,मनजीत कुमार ,श्रवण कुमार, सुशील यादव ,राकेश कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ