एसडीएम पलिया सीओ, व कोतवाल पलिया ने ग्राम श्रीनगर में बंटवाई राहत सामग्री
नाविकों की अवैध वसूली पर लगाई रोक
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:कई दिनों से पलिया तहसील में आई भीषण आपदा में तहसील प्रसासन जी जान से जुटा हुआ है इसी क्रम में आज एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह, सीओ पलिया यादवेंद्र सिंह, कोतवाल पलिया विवेक उपाध्याय ने बोट द्वारा शारदानगर के ग्राम श्रीनगर में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों में सरकार की तरफ से आई बाढ़ राहत सामग्री का गांव वासियों में वितरण किया गया।
पूरी तहसील में बाढ़ राहत किटों का वितरण प्रांरभ हो चुका है तहसील प्रसासन हर जगह जाकर खुद किटों का वितरण कर रहा है।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि जिले से 500 किटें प्राप्त हुई थी जिसमे 250 किटें श्रीनगर में बंट चुकी हैं बांकी बची हुई 250 किटों का वितरण मझगईं में शुरू कर दिया गया है।
वहीं काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि नाविक पलिया से शारदानगर तक पहुंचाने का मनमाना किराया वसूल रहें हैं जिसपर एसडीएम पलिया कार्तिकेय ने आज मौके पर पहुंचकर नाविकों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए उनकी फटकार लगाई और कहा कि कोई भी आने जाने वाले यात्रियों से अवैध वसूली नही करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ