पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के खडौआ गांव रहने वाले युवक की अयोध्या मे हत्या के मामले में सपा का सात सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल सपा के राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा सरकार राम आसरे विश्वकर्मा की अगुआई मे मृतक के माता पिता से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तथा मौके पर मौजूद कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज अमर सिंह से परिजनो की सुरक्षा पर ध्यान देने का निर्देश दिया ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के खडौआ गांव में रहने वाले रामकुमार शर्मा के इकलौते बेटे अमर प्रताप शर्मा का करीब एक माह पूर्व अयोध्या मे शव रेलवे लाइन के किनारे पडा मिला था इस मामले मे अयोध्या पुलिस द्वारा ठोस कारवाई ना करने का आरोप लगाकर परीजन न्याय की गुहार लगा रहे थे घटना की जानकारी कर बता होने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या सांसद अवधेश कुमार पार्टी की राष्ट्रीय सचिव राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री पवन पांडेय फैजाबाद जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव गोंडा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन कैसरगंज लोकसभा प्रत्याशी भगतराम मिश्रा पूर्व विधायक रमेश गौतम व सदर विधानसभा प्रत्याशी रहे युवा नेता सूरज सिंह सहित आठ सदस्यों के प्रतिनिधियों को खडौआ भेजा था इस प्रतिनिधिमंडल की अगुआई अयोध्या सांसद को करना था पर वह मौके पर नही आ सके तो राष्ट्रीय सचिव/ पूर्व कैबिनेट मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा सात सदस्यों के साथ खडौआ गांव आकर मृतक के परिजनों से मुलाकात किया करीब आधे घंटे एकांत मे मुलाकात के बाद राष्ट्रीय सचिव ने प्रेस को बताया कि परिजनों की सुरक्षा के साथ साथ घटना का जल्द खुलासा कर न्याय दिलाने के लिए परिजनो के साथ है इस मौके पर कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज अमर सिंह को निर्देश दिया कि परिजनों की सुरक्षा का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है इसके लिए आप अपने उच्चाधिकारियों से बात कर ले मै भी बात करुंगा परिजनो को कुछ हुआ तो सारी जिम्मेदारी आपकी ।मृतक के पिता रामकुमार शर्मा से जब सपा प्रतिनिधि मंडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि न्याय का भरोसा दिया गया है वह सबहमारे साथ है फिलहाल परिजन सपा प्रतिनिधियों से मिलकर संतुष्ट नजर आये।मौके पर सपा नेता विनोद श्रीवास्तव जयसेन सिंह विजय पासवान राजेश दिक्षित पवन सिंह सिद्धार्थ सिंह दिनेश यादव अयोध्या यादव जितेंद्र यादव सुरेश यादव शैलेन्द्र सिंह धनीराम यादव पूर्व प्रधान ललित तिवारी सहित तमाम स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ