चयनित छात्र/ छात्राओं को प्रधानाचार्य ने उनके उज्वल भविष्य की कामनाएं प्रेषित की
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: तेज महेंद्रा सरस्वती विद्या मंदिर में प्रातःकाल वंदना सभा के पश्चात शिशु भारती, कन्या भारती तथा छात्र सांसद के चयनित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए विद्यालय के आचार्य सुनीत मिश्रा ने बताया कि सेवा संस्कार, स्वावलंबन तथा बच्चों के बौद्धिक क्षमता और नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु प्रतिवर्ष शिशु मंदिर में शिशु भारती तथा विद्यामंदिर में छात्र संसद, किशोरी छात्राओं के लिए कन्या भारती का गठन किया जाता है शिशुभारती में चयनित छात्र/छात्राओं के नाम - अध्यक्ष पद पर गुनगुन, उपाध्यक्ष -शौर्य शुक्ला, मंत्री-निकहैत बानो, उपमंत्री - वर्षा पाल, सेनापति - अनुराग मौर्य, उपसेनापति- अमन कुमार, कन्या भारती में चयनित छात्राओं के नाम- अध्यक्ष -श्रद्धा सिंह, उपाध्यक्ष- इशिता कुशवाहा, और रिद्धि गुप्ता, मंत्री -साक्षी त्रिपाठी, एवं छात्रसंसद में चयनित छात्र प्रधानमंत्री पद पर- रुद्र प्रताप सिंह, अनुशासन मंत्री - अनेक शाह, और पृथ्वी गुप्ता, सहमंत्री - सौर्य शुक्ला, और प्रतिपक्ष- निर्भय शुक्ला, अनुशासन सहायक - निखिल वर्मा, मंत्री- सौभाग्य शुक्ला को चयनित किया गया छात्र संसद के प्रमुख आचार्य सुनीत मिश्रा ने चयनित पदाधिकारियों को मंगल कामनाएं प्रेषित की व अपना दायित्व ईमानदारी से निभाने का संकल्प दिलाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को प्रेम और सद्भाव से मिलकर कार्य करना चाहिए और छात्रों को समझाते हुए बताया कि जहाँ सुमति तहां संपति नाना जहां कुमति वहां विपति निदाना, अर्थात जिस घर में आपसी प्रेम और सद्भाव होता है वहां सारे सुख और संपत्ति होती है और जहां आपस में द्वेष होता है उस घर के लोग दु:ख भोगते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ